Spread the love

उत्कलीय ब्राह्मण समाज का सामूहिक उपनयन संस्कार 20

मार्च को……

सरायकेला। उत्कलीय ब्राह्मण समाज सरायकेला के तत्वाधान आगामी 20 मार्च को सामूहिक उपनयन संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सरायकेला स्थित प्राचीन जगन्नाथ श्री मंदिर के प्रांगण में उत्कलीय ब्राह्मण समाज सरायकेला की हुई बैठक में उक्त निर्णय लिया गया।

कहा गया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 20 मार्च को सरायकेला के प्राचीन जगन्नाथ श्री मंदिर प्रांगण में सामूहिक उपनयन संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए इच्छुक अभिभावक समिति से संपर्क कर उपनयन संस्कार के लिए अपने बच्चों का निबंधन करा सकते हैं। बैठक में रमानाथ आचार्य, बादल दुबे, चिरंजीवी महापात्र, गणेश सतपति, शुभेंदु महापात्र, राजेश मिश्र एवं सुनील चंद्र दास उपस्थित रहे।