Spread the love

कंपनी कर्मी सड़क दुर्घटना में हुआ गंभीर रूप से घायल……

सरायकेला Sanjay । सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला-कांड्रा मुख्य मार्ग पर कोलाबीरा के फ्लीटगार्ड कंपनी के समीप घटी एक सड़क दुर्घटना में फ्लीटगार्ड कंपनी एक 26 वर्षीय कर्मी भास्कर घोष गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि भास्कर घोष नाश्ता करने के लिए कंपनी से कोलाबीरा की ओर जा रहा था। तभी बगल से गुजर रहे एक अज्ञात वाहन द्वारा उसे ठोकर मार दिया गया। जिसके बाद रोड एंबुलेंस द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से घायल भास्कर घोष को सदर अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए घायल भास्कर को जमशेदपुर के एमजीएम रेफर कर दिया गया।