Spread the love

स्टेट ओलंपियाड में सफल होने पर प्रधानाचार्य द्वारा दिया गया बधाई संदेश . . .

सरायकेला। सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला की कक्षा नौवीं की छात्रा दीपिका सिंह को स्टेट ओलंपियाड में सफलता प्राप्त करने पर विद्यालय के शांतिकुंज में प्रधानाचार्य पार्थसारथी आचार्य द्वारा बधाई दी गई। कुछ दिन पहले इस सफलता के लिए दीपिका सिंह को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक लैपटॉप और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए थे। जो किसी भी विद्यार्थी के लिए बहुत ही गौरव की बात है। इसी सम्मान के सिलसिले में एक सम्मान समारोह में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने उन्हें बधाई दी। अपने बधाई संदेश में उन्होंने कहा कि दीपिका सिंह ने पूरे राज्य में विद्यालय का नाम रोशन किया है, इसके लिए दीपिका के साथ पूरे विद्यालय को बहुत-बहुत बधाई। उन्होंने कहा कि परिश्रम कभी बेकार नहीं जाता है। आज दीपिका सिंह ने अपने मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है। सभी बच्चों को उस से प्रेरणा लेनी चाहिए और जीवन में परिश्रम कर अपना उच्चतम लक्ष्य हासिल करनी चाहिए। उप प्रधानाचार्य तुषार कांत पति ने दीपिका सिंह को बधाई देते हुए कहा कि यह मुकाम किसी भी विद्यार्थी के भविष्य में आगे बढ़ने के लिए एक सुनहरा मौका हो सकता है। इससे नई प्रेरणा और नई ऊर्जा मिलती है। सभी छात्र छात्रा इससे सीख लेकर और भी अच्छा करने की कोशिश करें और अपने माता-पिता और विद्यालय का नाम रोशन करें। इस अवसर पर सभी शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed