गांव की सरकार में भष्ट्राचार, धातकीडीह गांव में लगे सोलर जलमीनार हुआ ध्वस्त, कमिशनखोरी जबरदस्त….
सरायकेला (संजय मिश्रा) सरायकेला प्रखंड के मुरुप पंचायत अंतर्गत धातकीडीह गांव में मुखिया निधि से लगा सोलर जलमीनार रविवार को ध्वस्त होकर गिर गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नही है। गनीमत रही कि उस वक्त नीचे कोई नही था नही तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में मुखिया निधि से सोलर जलमीनार लगी थी। लेकिन सोलर जलमीनार का स्टैंड व एंगल काफी निम्न स्तर का होने के कारण ध्वस्त हो गया। जलमीनार के ध्वस्त होने पर गांव में पेयजल संकट हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि धातकीडीह ऊपर टोला के ग्रामीण इसी सोलर जलमीनार पर पेयजल के लिए आश्रित थे। अब यह गिर कर धवस्त होने से लोगो को पेयजल के लिए लंबी दूरी तय करना पड़ रहा है। बताया गया कि मुखिया निधि से लगी यह सोलर जलमीनार काफी निम्न स्तर का था। सोलर जलमीनार लगाने के दौरान भी ग्रामीणों ने निम्न स्तर के लगाए गए स्टैंड व एंगल पर नाराजगी जाहिर की थी। लेकिन संवेदक द्वारा जबरन छोटा एंगल व पतला प्लेट के साथ जलमीनार खड़ा कर दिया गया। ग्रामीणों ने बीडीओ से संबंधित संवेदक पर कारवाई करते हुए फिर से सोलर जलमीनार को लगाने की मांग की है।