Spread the love

क्राइम पेट्रोल स्टाइल से हुई हत्याकांड का गम्हरिया पुलिस ने किया खुलासा, 2 को गिरफ्तार कर भेजा जेल, एक फरार….

Saraikela ।  गम्हरिया थाना अंतर्गत क्राइम पेट्रोल स्टाइल से 24 घंटे पहले हुए समीर छल की हत्या कांड के मामले में गम्हरिया पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।

मामले में समीर छल के जिगरी दोस्त पद्मलोचन सिंह सरदार सहित उसके एक साथी पंचानंद सिंह को गिरफ्तार किया जबकि  वरुण सिंह पुलिस के गिरफ्त से बहार बताया गया ।  मामले के संबंध में सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हरविंदर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है।

 

उन्होंने बताया है कि समीर छल की मां अन्ना देवी द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर मामले के अनुसंधान किया गया। इसमें पता चला कि पद्मलोचन ने नौकरी का झांसा देकर समीर से ₹920000 ठग कर विभिन्न माध्यमों से लिया था। बहन की शादी को लेकर जब समीर द्वारा पद्मलोचन से पैसे की मांग की गई तो पद्मलोचन द्वारा बेहद ही शातिर तरीके से समीर के हत्या की साजिश रची गई।

जिसके तहत समीर को बोड़ाम के मेला ले जाया गया। और वापस लौटने के क्रम में भादुडीह जंगल के पास बाइक रोककर समीर को जंगल के अंदर ले जाया गया। जहां गला दबाकर और धारदार हथियार से सिर को धड़ से अलग कर दिया गया। जिसके बाद 6 किलोमीटर के दायरे में पुलिसिया जांच को बरगलाने के लिए कहीं सिर, कहीं धड़, कहीं कपड़े और कहीं हत्या में प्रयुक्त चाकू को फेंक दिया गया।

पद्मलोचन की गिरफ्तारी और अपराध स्वीकारोक्ति के बाद उसके दोनों साथियों पंचानंद और वरुण की संलिप्ता बताया और पुलिस ने पद्मलोचन के आधार पर पंचानंद को गिरफ्तार कर लिया वरूण अभी भी फरार है । हलांकि कर पद्मलोचन के निशानदेही पर सभी साक्ष्य पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया। बताया गया कि पश्चिमी सिंहभूम के पुराना मनोहरपुर निवासी समीर टाटा स्टील लोंग प्रोडक्ट में अस्थाई रूप से काम कर रहा था। और गम्हरिया के मधुसूदन फील्ड के पास किराए के मकान में अपनी मां अन्ना देवी के साथ रह रहा था।

Advertisements

You missed