Spread the love

 

अवैध स्क्रैप टॉल कारोबारीयो से वसूली को लेकर अपराधी हुए सक्रिय….

आदित्यपुर (ए के मिश्रा) सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र मे फिर से अवैध स्क्रैप टॉल कारोबारी सक्रिय हो गए हैं । वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध स्क्रैप कारोबारियों से अपराधी भी रंगदारी वसूलने के लिए टालों के समीप सक्रिय रूप से देखे जा रहे हैं । फिलहाल चर्चाओं के अनुसार प्रताप महादेव नामक टॉल इन दिनों चर्चा में है। श्रीडूंगरी ऑटोक्लस्टर की पीछे काली मंदिर के पास का यह टाल इन दिनों चर्चाओं में है। कन्हैया सिंह हत्याकांड के समय कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा की पहुंचने और और मामले की मॉनिटरिंग के समय क्षेत्र के सभी अवैध कारोबार पूर्णतः बंद हो गए थे। कुछ दिनों पूर्व से ही अवैध स्क्रैप कारोबारी टॉल चला रहे थे और कुछ बंद थे जो अब सभी खुल गए हैं, और खुलेआम चल रहे हैं । चर्चाओं के अनुसार अब अपराधी भी सक्रिय होते हुए सभी अवैध स्क्रैप टॉल से रंगदारी वसूल रहे हैं ।प्राप्त जानकारी के अनुसार स्क्रैप गाड़ियों से अपराधिक किस्म के लोगों द्वारा रंगदारी स्वरूप अवैध पैसे वसूले जा रहे हैं।प्रशासन भले लाख दावे करें कि स्क्रैप टाल बंद है। परंतु हकीकत ठीक इसके उल्टे दिख रहे हैं।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed