Spread the love

“देई गोला दागो अधिनो मेघो” ओड़िया नाटक के मंचन पर

जमकर बजी तालियां…….

सरायकेला : उत्कल युवा मंच के तत्वाधान में सरायकेला के इन्द्रटांडी में आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय ओड़िया नाटक मंचन कार्यक्रम की दूसरी रात्रि “देई गोला दागो अधिनो मेघो” ओड़िया नाटक का मंचन किया गया।

पर्यावरण और सामाजिक व्यवस्था पर आधारित नाटक मंचन के दौरान कलाकारों ने अपने बेहतर अभिनय से सभी कलाकारों ने दर्शकों की खूब वाह वाही लूटी। इससे पूर्व ओड़िया नाटक मंचन कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन सरायकेला नगर पंचायत अध्यक्षा मीनाक्षी पटनायक, उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, दिलीप साहू, प्रकाश साहू, प्रदीप कुमार चौधरी, प्रवीण साहू, चंद्रशेखर कर एवं सुशांत कुमार महापात्र ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित व फीता काटकर किया गया।

अपने संबोधन में सभी ने कहा कि छऊ नृत्य के लिए विख्यात सरायकेला ओड़िया नाटक के लिए भी प्रसिद्ध है। नाट्य कला को आगे ले जाने के लिए कलाकारों को बधाई देते हुए कहा इसके संरक्षण के लिए हरसंभव सहयोग किया जाएगा। उन्होंने ओड़िया भाषा संस्कृति के संरक्षण के लिए सभी लोगो को आगे बढ़कर एकजुट होने की अपील की। इस दौरान सभी अतिथि व वरीय कलाकारों को उत्कल युवा मंच द्वारा शॉल व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कलाकार तपन कुमार पटनायक, विजय कुमार साहू, रजत पटनायक, सत्यवान आचार्य, सुनील दुबे, मनोरंजन साहू, शांतनु सतपति, विश्वनाथ पड़िहारी एवं रामा मोहनता को सम्मानित किया गया। मौके पर सम्मानित कलाकार जुरांग चरण पति,बंकिम मोदक,प्रदीप आचार्य,मनबोध मिश्रा,मनोहर अचार्य, दिलीप पानीग्राही,अतनु कवि,श्यामपद नंदा,नाथू महतो,आशीष सिंह,राजेश साहू व रूपेश साहू समेत अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed