आवास योजना के कार्य प्रगति की उप विकास आयुक्त ने की समीक्षा…
31 मार्च से पूर्व लंबित योजनाओं को कराए पूर्ण: उप विकास आयुक्त।
सरायकेला SANJAY । उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने कार्यालय प्रकोष्ठ मे आवास योजना की कार्य प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में आवास योजना के जिला समन्वयक, सभी प्रखंड समन्वयक एवं अन्य उपस्थित रहे। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने आवास योजना के लंबित मामलों को लेकर प्रखंडवार समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त ने कहा कि 31 मार्च से पूर्व सभी लंबित योजनाओं को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इस क्रम में क्षेत्रीय पदाधिकारी को लाभुकों से वार्ता करते हुए शेष बचे लंबित निर्माण कार्य को पूर्ण कराने हेतु प्रेरित करने तथा योजनाओं के स्थल निरीक्षण करने के निर्देश दिए। समीक्षा के क्रम में राजनगर,खरसावां एवं सरायकेला प्रखंड के कार्य प्रगति पर उप विकास आयुक्त ने नाराजगी जाहिर करते हुए सुधारात्मक प्रगति लाने के निर्देश दिए। वही संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रत्येक सप्ताह समीक्षा करने तथा योजना को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने हेतु स्थल निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
Related posts:
