जिले को मिले 32 हजार नन ज्यूडिशियल स्टांप पेपर….
सरायकेला Sanjay : पिछले 4 महीनों से स्टाम्प पेपर की किल्लत से जूझ रहे जिले के लोगों को जिला बार एसोसिएशन की पहल पर झारखंड सरकार के राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से जिला कोषागार को कुल 32 हजार नन ज्यूडिशियल स्टांप पेपर उपलब्ध कराया गया है। इन स्टांप पेपरों को रांची से 14 दिनों के अंदर उठाव करना अनिवार्य हैं नहीं तो यह स्टांप पेपर लेप्स हो जाएंगे। जिले के 10 रूपये का पांच हजार, 20 रूपये का दो हजार, 1000 रूपए का 25000, दो रुपये के 5000 नन ज्यूडिशियल स्टांप पेपर जिले के लिए आवंटित किया गया है। राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के पत्रांक 453 चार नवंबर को सरायकेला खरसावां जिला के लिए आवंटित कर दिया गया है। जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश द्वारा 19 अक्टूबर को झारखंड सरकार के निबंधन महानिरीक्षक को पत्र लिखकर जिले में नन ज्यूडिशियल स्टांप पेपर की भारी किल्लत को देखते हुए उपायुक्त सरायकेला- खरसावां के पत्रांक संख्या 495 के आलोक में नॉन ज्यूडिशियल स्टांप पेपर उपलब्ध कराने की मांग की गई थी। जिसके बाद पत्र के जवाब में संयुक्त निबंधन महानिरीक्षक ने बताया कि जिले को पत्रांक संख्या 276 दिनांक 16 जुलाई को ही आवंटन भेजा जा चुका है, लेकिन पूछे जाने पर कोषागार पदाधिकारी सरायकेला ने आवंटन पत्र मिलने से इंकार किया एवं पूरे खोजबीन के बाद भी वह पत्र नहीं मिला। ओम प्रकाश द्वारा दिनांक 19 अक्टूबर को निबंधक महानिरीक्षक उपायुक्त सरायकेला- खरसावां को फिर से पत्र लिखकर स्टाम्प पेपर उपलब्ध कराने की मांग की गयी। जिला बार एसोसिएशन की मांग पर उपायुक्त सरायकेला- खरसावां ने पुनः दिनांक 20 अक्टूबर को सहायक निबंधन महानिरीक्षक झारखंड को पत्र लिखकर दिनांक 16 जुलाई के पत्र का अवधि विस्तार कर नॉन जूडिशयल स्टांप पेपर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया था। जिसके बाद पुनः विभाग की ओर से जिला कोषागार को फिर से 10 रूपये 20 रूपये, एक हजार रूपए और दो रुपये नन ज्यूडिशियल स्टांप पेपर जिले के लिए आवंटित किया गया है।