काशी साहू कॉलेज स्थित सभागार में जिला स्तरीय पड़ोस युवा
संसद कार्यक्रम का हुवा आयोजन, युवा मण्डल प्रतियोगी टीम को
उपायुक्त ने किया सम्मानित…..
सरायकेला। नेहरू युवा केन्द्र सरायकेला-खरसवां के तत्वाधान राष्ट्रीय युवा नेतृत्व कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन काशी साहू कॉलेज के ऑडिटोरियम में किया गया।
जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त अरवा राजकमल उपस्थित रहे। अरवा राजकमल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज को उत्थान देने के लिए प्रसाशन द्वारा विभिन्न कार्य योजनाएँ संचालित की जा रही है। योजनाओं को स्थल पर लाने एवं वंचित लाभुकों को योजना से जोड़ने हेतु लोगो को जागरूक करें। साथ ही उन्हें कार्यालय तक लाने में यथा संभव सहयोग प्रदान करें। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि युवा अपने सोच और प्रयास से हर असम्भव कार्य को भी संभव कर सकते है, इसलिए अपनी सोच को सुदृढ़ करें,सभी परिवार समाज के विकास में अपना योगदान दे।
बदलती दुनिया की चुनौतियों को देखते हुए वर्तमान परिपेक्ष्य में युवाओं की भूमिका अहम है। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव कुमार क्रांति प्रसाद, सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, एलडीएम वीरेन कुमार सिथ, जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार, जेआईएस फाउंडेशन प्रदेश प्रमुख उमाशंकर एवं असिस्टेंट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर शोभा उपाध्याय द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने जिले के युवाओं को कार्य श्रृंखला के बारे में जानकारी दिए एवं सामाजिकता की ओर को जागरूक किया।
कुमार क्रांति प्रसाद द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बारे में जानकारी दी गई। और सविधान की प्रस्तावना पढ़ कर विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन के तौर पर रंजीत कुमार आचार्य, उमा शंकर सिंह, शोभा उपाध्याय, नंदन उपाध्याय उपस्थित रहे। जिन्होंने युवाओं को स्वच्छ भारत मिशन एवं जल जागरण अभियान , कौशल विकास, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री सृजन योजना, स्टैंडअप इंडिया स्कीम के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में उपायुक्त महोदय के द्वारा युवा मंडलों को खेल सामग्री वितरित किया गया। और प्रशिक्षण पूरा किए प्रशिक्षणतर्थी को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी क्षितिज एवं लेखा कार्यक्रम सहायक रामचंद्र राव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। उक्त कार्यक्रम का संचालन रामनाथ मिश्रा रिटायर्ड अकाउंटेंट नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा किया गया।