Spread the love

ड्रोन कैमरे से होगी दुर्गा पूजा एवं विधि व्यवस्था की

निगरानी…..

आदित्यपुर ( ए के मिश्र ) :  जिले भर के दुर्गा पूजा पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर केंद्रीय शांति समिति की बैठक बुधवार को आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर में डीसी की अध्यक्षता मे सभागार में संपन्न हुई. जिसमें जिले के पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश, अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद, एसडीपीओ हरविंदर सिंह, डीडीसी प्रवीण गागराई, एसडीएम रामकृष्ण कुमार समेत जिले के सभी अधिकारी व थाना प्रभारी मौजूद रहे. बैठक में मुख्य मार्ग, सर्विस लेन के आवागमन को फ्री रखने पर गहनता से चर्चा किया गया।

Advertisements
Advertisements

बैठक में मुख्य मुद्दा आदित्यपुर के पंडालों में होने वाली लाखों की भीड़ की सुरक्षा रही. जिसमें मुख्य रूप से सड़कों की खुदाई की वजह से हो रही समस्याओं को लेकर एजेंसियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. सभी चार बड़े पंडालों में सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से लगाने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा पंडालों में आग से निबटने के लिए फायर फाइटिंग की व्यवस्था अनिवार्य रूप से रखने, साथ ही फायर ब्रिगेड को दमकल की गाड़ियों को तैयार रखने का निर्देश भी दिया ।


इस दौरन चांडिल अनुमंडल की भी सुरक्षा व्यवस्था पर चर्च की गई।  डीसी ने सभी असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध 107 के तहत नोटिस भेजने का निर्देश दिया. एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को मनचलों व उचक्कों से निबटने के लिए सादे लिबास में छोटे हथियारों के साथ पुलिसकर्मियों को तैनात करने का निर्देश दिया. डॉग स्क्वायड की भी व्यवस्था पर चर्चा की गई. त्योहारों में होनेवाले अपराधों के इतिहास को ध्यान मे रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था तय करने का निर्देश दिया गया। पुलिसकर्मियों को लाठी, हेलमेट जैसे सुरक्षा उपकरणों आदि पर चर्चा की गई. जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है कि पूजा के दौरान जियाडा कार्यालय को कंट्रोल रूम बनाकर वहां सभी सुरक्षा व्यवस्था के साथ एक टीम को 24 घंटे तैनात किया जाएगा. मौसम खराब होने की स्थिति में सभी विभागों को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है।

ड्रोन कैमरा रखेंगे नजर सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान, फोटो या किसी प्रकार की अमर्यादित चीजों को लेकर साइबर सेल को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया. ऐसे मैसेज देने वालों को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी देने का निर्देश दिया गया. भीड़भाड़ पर नियंत्रण के लिए 2 ड्रोन कैमरा आदित्यपुर और गम्हरिया में तैनात करने को कहा गया है. पूजा के दौरान डीजे पर पूरी तरह से प्रबंधित रहेगा. भक्ति गीत कम वॉल्यूम में रात 10 बजे तक ही बजाने का निर्देश दिया गया है. शांति समिति के सदस्य ओम प्रकाश ने विसर्जन जुलूस पर ध्यानाकर्षित कराया। कहा कि कई स्थानों में मुख्य सड़क की स्ट्रीट लाइटें नहीं जल रही है, इसलिए मुख्य मार्ग पर जेनरेटर से प्रकाश की व्यवस्था कराई जाए या लाइट ठीक कराई है

Advertisements

You missed