सरायकेला शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ऊर्जा मेला का हुआ आयोजन; ऑन द स्पॉट निष्पादित किए गए 13 मामले . . .
सरायकेला SANJAY । विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल सरायकेला के तत्वाधान सरायकेला स्थिर विद्युत आपूर्ति कार्यालय परिसर में ऊर्जा मेला का आयोजन किया गया। जिसमें उपभोक्ताओं द्वारा बिल सुधार, पोल-तार बदलने सहित अन्य मामलों के कुल 26 मामले ऊर्जा मेला में लाए गए। जिसमें से 13 मामलों का ऑन द स्पॉट त्वरित निष्पादन कर दिया गया। आयोजित किए गए उर्जा मेला में विद्युत अधीक्षण अभियंता चाईबासा कृष्ण कुमार सिंह, विद्युत कार्यपालक अभियंता सरायकेला पवन कुमार मिश्रा, सहायक विद्युत अभियंता राजखरसावां गजेंद्र टोप्पो, कनीय विद्युत अभियंता सरायकेला मानिक चंद्र शर्मा एवं कार्यालय सहायक राजखरसावां अंशु कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
