Spread the love

एक ही टर्म में परीक्षा लिए जाने के निर्णय का वित्त रहित संघर्ष

मोर्चा ने किया स्वागत, शिक्षा मंत्री का जताया आभार….

सरायकेला Sanjay । झारखंड में भी अन्य बोर्ड की भांति एक ही टर्म में परीक्षा आयोजित करने के निर्णय का वित्त रहित संघर्ष मोर्चा ने स्वागत किया है। वित्त रहित संघर्ष मोर्चा के मनीष कुमार, सुरेंद्र झा, हरिहर प्रसाद कुशवाहा, अरविंद सिंह, देवनाथ सिंह, गणेश महतो, चंदेश्वर पाठक, संजय कुमार एवं नरोत्तम सिंह ने इस पर हर्ष जताते हुए कहा है कि यह मोर्चा के द्वारा किए गए आंदोलन का फलाफल है। जिसमें मोर्चा की जीत हुई है। उन्होंने इस कार्य के लिए शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो का आभार व्यक्त किया है। और मोर्चा के सभी संघर्षशील शिक्षक कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा है कि अब टर्म एक और टर्म 2 परीक्षा के स्थान पर एक ही टर्म में परीक्षा आयोजित की जाएगी। और अब वार्षिक परीक्षा दसवीं और बारहवीं का तिथि विस्तारन निश्चित है।

Advertisements

You missed