उपभोक्ताओं को समय पर अनाज उपलब्ध होगी, गलत करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे, कार्रवाई के लिए रहे तैयार : डीएसओ….
आदित्यपुर ( ए के मिश्रा) सरायकेला खरसावां जिले के नए जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद झा ने पदभार लिया । उनके के सख्त रैवया से डीलरों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं माफिया सकते में हैं। पदभार लेते ही जिला जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद झा ने साफ साफ लफ्जो में डीलरों से कहा है कि अपने कार्य प्रणाली में सुधार लाएं और समय पर उपभोक्ताओं को समय पर अनाज देना सुनिश्चित करें वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहें ।
वही माफियाओं में इस तरह के डीएसओ के रूप से सकते में हैं। जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद झा ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि किसी को भी किसी तरह की आपूर्ति विभाग से दिक्कत है तो सूचना दे संपर्क करें हर हाल में करवाई होगी। देखना अब यह है कि नए जिला आपूर्ति पदाधिकारी उपभोक्ताओं के समय पर अनाज उपलब्ध करा पाते हैं और माफियाओं पर लगाम लगा पाते हैं कि नहीं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा ।
वनांचल 24 टीभी लाइव के संवादाता को अपने कार्यालय में एक विशेष भेंट में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा मेरी प्राथमिकता है कि सभी उपभोक्ताओं के समय पर अनाज उपलब्ध सुनिश्चित रूप से होगी और गलत करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे । उन पर हर हाल में कार्रवाई की होगी।