Spread the love

फूड सेफ्टी टीम एक्शन मोड में; एसडीओ द्वारा 14

होटलों को जारी किया गया इंप्रूवमेंट नोटिस…..

सरायकेला Sanjay । जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अदिति सिंह के नेतृत्व में छापामारी दल एक्शन मोड पर कार्य कर रहा है। इस दौरान आदित्यपुर, गम्हारिया, सरायकेला एवं कांड्रा के कुल 55 खाद्य संस्थानों एवं होटलों में खाद्य सुरक्षा उडन दस्ता दल के द्वारा मोबाइल फूड टेस्टिंग लैबोरेट्री के साथ जाकर मौके पर ही खाद्य पदार्थों का प्रयोगशाला जांच किया गया था। जिसमें अधिकांश होटलों में तय मानक के अनुसार खाद्य सामग्रियों नहीं पायी गई थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए अभिहित पदाधिकारी सह सरायकेला अनुमंडलाधिकारी द्वारा फूड सेफ्टी अधिनियम की धारा 32 के तहत 14 होटलों को इंप्रूवमेंट नोटिस जारी किया गया है। प्रभारी खाद्य निरीक्षक सरायकेला-खरसावां घनपत महतो द्वारा उक्त जानकारी देते हुए बताया गया कि इंप्रूवमेंट नोटिस की अवहेलना करने पर संबंधित खाद्य संस्थान एवं होटल को सील करते हुए अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत आर्थिक दंडाधिरोपित किया जाएगा।

इन होटल संचालकों को जारी हुआ इंप्रूवमेंट नोटिस :-

मोहन्ति स्वीटस् कांड्रा, बासन्ति मिष्ठान भण्डार सरायकेला, शीतल भोग दुकान सरायकेला, भोलेनाथ स्वीट्स् सरायकेला, शिव शंकर मिष्ठान भण्डार सरायकेला, सरस्वती मिस्ठान भण्डार सरायकेला, बंगाल स्वीट्स गम्हरिया, श्याम स्वीट गम्हरिया, महामाया स्वीट्स शेर ए पंजाब चौक आदित्यपुर, आदित्यपुर फैमली रेस्टोरेन्ट आदित्यपुर, रिफ्रेश बार एण्ड रेस्टोरेन्ट आदित्यपुर, तुलसी जेनरल स्टोर आदित्यपुर, दिलीप जेनरल स्टोर आदित्यपुर, श्याम मिष्ठान भण्डार कान्ड्रा होटल को एसडीओ द्वारा इंप्रूवमेंट नोटिस जारी किया गया है।