बीआरसी सरायकेला में 21 फरवरी से चार दिवसीय एफएलएन
प्रशिक्षण की होगी शुरुआत, शिक्षकों का हुआ प्रतिनियोजन…..
सरायकेला: लगभग दो वर्षो के बाद प्रखंड संसाधन केंद्र सरायकेला में ऑफलाइन प्रशिक्षण को एक बार फिर से शुरू किया जा रहा है. इस क्रम में सोमवार से चार दिवसीय फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी प्रशिक्षण की शुरुआत होगी.
Advertisements
Advertisements
इस विषय पर जानकारी देते हुए प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत ने बताया कि डीईओ सरायकेला के निर्देश पर इस प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए प्रखंड के 84 शिक्षकों को 21 फरवरी से 24 फरवरी तक प्रशिक्षण के लिए बीआरसी में प्रतिनियोजित किया गया है. सभी शिक्षकों को दो बैच में बांट कर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
तथा सभी को प्रशिक्षण देने के लिए चार मास्टर ट्रेनर को प्रतिनियोजित किया गया है। जिनमे जयदेव त्रिपाठी, गौतम कुमार, रूपेश कुमार आचार्या तथा अनूप कुमार मंडल शामिल हैं.