बीआरसी सरायकेला में चार दिवसीय गैर आवासीय एफएलएन
प्रशिक्षण का हुआ शुरुआत…..
सरायकेला : प्रखंड संसाधन केंद्र सरायकेला में बुधवार से चार दिवसीय गैर आवासीय फंडामेंटल लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी प्रशिक्षण के पांचवे एवं छठे बैच का शुरुआत किया गया.
जानकारी देते हुए प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत ने बताया कि पूर्व की भांति इस प्रशिक्षण में भी 42-42 प्रतिभागियों के साथ 84 शिक्षको के लिए दो बैच बनाया गया है। जिसके माध्यम से कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों के सर्वांगीण विकास तथा सामाजिक भावनात्मक विकास के लिए बच्चों को नई विधि से शिक्षा प्रदान करने का नई नई विधियों की जानकारी दिया जाएगा। तथा क्षेत्रीय भाषा के साथ कक्षा में शिक्षण के महत्व को उदाहरण एवं गतिविधियों से अवगत कराया जाएगा. कक्षा में क्षेत्रीय भाषा में शिक्षण देने से बच्चों में हिचकिचाहट नहीं आती।
वे दूसरी भाषा के अपेक्षा क्षेत्रीय भाषा में बेहतर सीखते है. आज के प्रशिक्षण में सभी 84 प्रशिक्षु शिक्षकों के साथ चारों मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे.