Spread the love

उत्कलमणि आदर्श पाठागार में आगामी बीस नवंबर को लगेगा नि:शुल्क नेत्र जांच व

आपरेशन शिविर…

सरायकेला : सरायकेला स्थित उत्कलमणि आदर्श पाठागार से आगामी 20 नवंबर की सुबह दस बजे से दोपहर ढाई बजे तक नि:शुल्क नेत्र जांच, मोतियाबिंद शिविर सहित हाइड्रोसिल, हर्निया, बावासीर की जांचों उपरांत नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। जिसके लिए पाठागार भवन में एक बैठक संस्था के पदाधिकारियों ने बुधवार को की। बैठक में निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम को सफल करने व गरीब असहाय व्यक्ति को लाभ पहुंचाने हेतु इसकी प्रचार प्रसार नगर एवं आस-पास के गांव में माइक एनाउंस तथा पम्पलेट वितरण कर किया जाएगा। यह शिबिर पूर्णिमा नेत्रालय एवं दुर्गामणि नर्सिंग होम के सहयोग से सम्पन्न होगा। उक्त बैठक में संस्था के महासचिव जलेश कवि, खेल सचिव भोला महांती, सह सचिव पवन कवि, शुशांत कुमार महापात्र, अनूप रथ, दयाशंकर सारंगी, रजत पटनायक, हलधर दाश, काशीनाथ कर, चक्रधर महांती सहित अन्य उपस्थित रहे।

You missed