Spread the love

50 एटीएम के साथ साईबर अपराधी को गम्हरिया

पुलिस ने रंगेहाथ किया गिरफ्तार, भेजा जेल….

सरायकेला – जिले में साईबर अपराध बढ़ता जा रहा है जिसे लेकर अब आमजनों भी सर्तकता बढ़ गई है । जिसका परिणाम गम्हरिया थाना के पुलिस की तकनीक और सूझबूझ नेे एटीएम चोर सहीत 50 चोरी के एटीएम के साथ रंगेहाथ पकड़ा । वही इस मामले का खुलासा करते हुये ।

Advertisements
Advertisements

जिला एसपी आनन्द प्रकाश ने बताया की सरायकेला जिले के गम्हरिया स्थित के आदर्श नगर से एटीएम चोर रश्मि रंजन बेज ,जो कि गिरीगोला,जिला केंद्रापाड़ा,उड़ीसा का रहने वाले हैं उसे गम्हरिया पुलिस के सहयोग से दो स्थनीय लड़कों ने तकनीक और सूझबूझ से पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

मामले के संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि ,मामला तब प्रकाश में आया जब कुछ दिनों पहले गया में पिंडदान करने गए एक परिवार की महिला कल्पना देवी को सरायकेला जिले के गम्हरिया थाना से फोन आया की आपके एटीएम के द्वारा गम्हरिया में पैसे की निकासी की गई है, जिसकी खबर मिलते ही परिवार के पुत्र कुंदन तिवारी ने अपने मित्रों की मदद से उसने पूरे मामले को जानना चाहा तो बात सामने आई कि एक व्यक्ति का मोबाइल चोरी हुआ है जिसकी शिकायत गम्हरिया थाने में की गई है जहां गम्हरिया थाना के द्वारा पाया गया कि एटीएम में मोबाइल छूट गया था ,जब पुलिस के द्वारा एटीएम से सीसीटीवी फुटेज निकाला गया तो देखा गया कि चोर के द्वारा एटीएम से पैसे की निकासी की गई ,एटीएम का नंबर जांच किया गया तो वह एटीएम कल्पना देवी का निकला जो कि पिंडदान करने के लिए गया गयी थी । पिंडदान कर वापस आने के बाद लगातार कल्पना देवी के पुत्र कुंदन तिवारी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक योजना बनाई उसने अपने एटीएम को ब्लॉक नहीं करवाया बल्कि एटीएम स्वैप करने पर आने वाले मैसेज के आधार पर चोर के लोकेशन का पता लगाने लगा, वही शुक्रवार की शाम जब चोर एटीएम में पैसे चुराने गया तो पहले से घात लगाए कुंदन तिवारी एवं उसके तमाम साथियों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया एवं पुलिस के हवाले किया जहां चोर के पास से 50 चोरी के एटीएम बरामद किए।

Advertisements

You missed