देशी कट्टा और जिन्दा कारतूस के साथ गम्हरिया पुलिस ने
कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार. झालदा में है पुराना
अपराधिक मामला दर्ज ……
सरायकेला (संजय मिश्रा) सरायकेला जिला के गम्हरिया थाना की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान शेख अब्दुल मलिक उर्फ हाथी नामक एक अपराधकर्मी को एक छह राउंड लोडेड रिवाल्वर, एक कट्टा, 05 जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल के साथ साथ धर दबोचा है। पुलिस ने उसके पॉकेट से लाल मिर्चा पाउडर में पाया है। बताया जा रहा है कि गम्हरिया थाना प्रभारी के निर्देश पर गम्हरिया थाना की पुलिस विजय श्री कंपनी के पास वाहन जांच कर रही थी, इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस ने पीछा करते हुए धर दबोचा।
इसके बाद उसकी मोटरसाइकिल की जांच की गई, वहीं कागजात मांगने पर कोई कागजात प्रस्तुत नही किया गया। उसके बाद उसे गहनता से जांच करने के क्रम में उसके कमर से एक छह चक्रीय रिवाल्वर मिला, जिसमे 05 पांच गोली लोड था, वहीं उसके मोटरसाइकिल के सीट के नीचे से एक देशी कट्टा बरामद किया गया, पकड़े गए व्यक्ति ने पुलिस के समक्ष अपना नाम शेख अब्दुल मलिक उर्फ हाथी बताया। जो कि पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिलान्तर्गत झालदा थाना क्षेत्र के हुसैनडीह का निवासी है। पुलिस के अनुसार शेख अब्दुल मलिक उर्फ हाथी का पुराना आपराधिक इतिहास है एवं पुरुलिया जिला के झालदा, जोयपुर एवं झारखंड के चन्दनकियारी थाना समेत कुल 09 आपराधिक मामला पूर्व से ही दर्ज है। पुलिस के अनुसार मोटरसाइकिल भी अभियुक्त का चोरी का ही है।