Spread the love

विकास भगत ने शिकारीपाड़ा रेलवे स्टेशन सड़क की दुर्दशा को लेकर बीडीओं को पत्र लिखा जल्द सड़क को चलने लायक बनाने की मांग …

शिकारीपाड़ा: मो0 सयुब अंसारी

Advertisements

हैप्पी क्लब के अध्यक्ष विकास भगत ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर जानकारी दी कि दुमका रामपुरहाट रोड एनएच 114ए से शिकारीपाड़ा रेलवे स्टेशन की दूरी लगभग 500 मीटर हैं उपरोक्त रेलवे स्टेशन मार्ग अत्यंत कीचड़मय एवं गड्डों से भरा हुआ हैं जब तक सड़क का निर्माण नहीं हो जाता तब तक रेलवे स्टेशन मार्ग को स्टोन डस्ट भर कर चलने लायक बनाया जाए ताकि यात्रियों को आने-जाने में कोई दिक्कतों का सामना ना करना पड़े ।वही विकास भगत में प्रखंड विकास पदाधिकारी से मांग की है कि रेलवे मार्ग में कीचड़ होने के कारण पिछलन होने के कारण लोग गिर-पड़ रहे हैं कच्ची सड़क होने के कारण सड़क के दोनों किनारे काफी मात्रा में जंगली झाड़ियां उग गई है जिसकी साफ सफाई करना अत्यंत आवश्यक है ताकि लोग सुरक्षित आना जाना कर सके ।

Advertisements

You missed