गौड़ सेवा संघ ने ओड़िया भाषा को पुन: शामिल करने की मांग को लेकर सीएम को लिखा
पत्र…
सरायकेला: झारखंड अधिविद्य परीक्षा परिषद रांची द्वारा सूबे के शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयो में होने वाले सप्तम पत्र के परीक्षा से ओड़िया भाषा को हटा दिया गया है जिसको लेकर ओड़िया भाषा भाषियो में रोष व्याप्त है। गौड़ सेवा संघ झारखंड के केन्द्रीय महासचिव पीतोवास प्रधान ने इस संबंध में क्षोभ व्यक्त करते हुए सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा ओड़िया भाषा राज्य की द्वितीय राजभाषा होने के बावजूद झारखंड अधिविद्य परीक्षा परिषद रांची द्वारा शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के होने वाले सप्तम पत्र के परीक्षा से ओड़िया माध्यम को हटा देना दुखद है इससे राज्य के लाखों ओड़िया भाषा भाषियों में गहरा क्षोभ है। उन्होंने इस भूल को सुधारते हुए पुनः ओड़िया भाषा को शामिल करने की मांग की है।
Advertisements
Advertisements