Spread the love

जानकीपुर गांव में हुआ ग्राम सभा का आयोजन……

सरायकेला। सरायकेला प्रखंड अंतर्गत मोहितपुर पंचायत के सुदूरवर्ती वन क्षेत्र में अवस्थित जानकीपुर गांव में ग्राम प्रधान जोड़ियां हांसदा की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया।

जिसमें सरायकेला प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार एवं अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ उपस्थित रहे। ग्राम सभा में जानकीपुर एवं कासीदा गांव के पुरुष एवं काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही। ग्राम सभा में ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को अपने अपने गांव की समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान की गुहार लगाई। जानकीपुर के ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में पेयजल की किल्लत है।

लगभग 45 परिवारों के लिए एक मात्र जल मीनार है। जिसका पानी पर्याप्त नहीं होने के कारण लोगों को पेयजल की किल्लत होती है। उन्होंने बताया कि गांव में आंगनबाड़ी का अपना भवन नहीं है जिससे बच्चों को परेशानी हो रही है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि गांव में बिजली की लाइन गई है। परंतु नियमित रूप से उन्हें बिजली नहीं मिलती है। पिछले डेढ़ साल से गांव में बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है। और उन्हें इन जंगली एरिया में अंधेरे में रहना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि यहां की सड़कें काफी जर्जर स्थिति में है। वर्षों पूर्व बनाई गई सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। और सड़क के पत्थर निकलने के कारण आवागमन में उन्हें काफी परेशानियों का दंश झेलना पड़ता है। कशीदा के ग्रामीणों ने गांव की समस्याओं की जानकारी देते हुए सिंचाई कुआं एवं तालाब निर्माण करने की मांग की।

ताकि उन्हें खेती करने में सहूलियत हो। गांव के लोगों ने बताया के गांव से मुख्य सड़क तक आने के लिए कच्चा रास्ता है जिस पर आवागमन में परेशानी होती है। इसलिए लगभग 4 किलोमीटर सड़क का पक्कीकरण किया जाए। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों का राशन कार्ड नहीं है। और कई लोग अब तक पेंशन योजना से वंचित है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव का एक भी व्यक्ति सरकारी योजना से वंचित नहीं रहेगा। इसके लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है।

उन्होंने बताया कि जिनका राशन कार्ड नहीं है उनका राशन कार्ड बनेगा। और जो पेंशन योजना से वंचित है उन्हें पेंशन योजना से जोड़ा जाएगा। बीडीओ ने बताया जिन लोगों के खाते में किसी तकनीकी कारणों से पेंशन की राशि नहीं आ रही है उसे सुधार की जा रही है और 3 दिनों के अंदर उनके खाते में पेंशन की राशि आ जाएगी। उन्होंने कहा कि इंदिरा आवास के लाभुकों को पशु सेड बकरी शेड एवं शूकर शेड आदि योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि काशीदा में जल्द ही सिंचाई कूप एवं तालाब निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। बिजली समस्या पर उन्होंने कहा कि वे विभागीय पदाधिकारी से मिलकर अविलंब जानकीपुर में विद्युत आपूर्ति बहाल कराएंगे। साथ ही एक और जल मीनार स्थापित करने की बात कही।

सड़क निर्माण के लिए उन्होंने ग्रामीणों को संयुक्त रूप से आवेदन देने को कहा ताकि आवश्यक कार्रवाई करते हुए जल्द ही सड़क निर्माण की दिशा में कार्य किया जा सके। गांव में आंगनबाड़ी केंद्र का भवन निर्माण के लिए मौके पर भूमि का चयन किया गया। जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जल्द से जल्द भवन निर्माण का कार्य आरंभ करने की बात कही। उन्होंने गांव की महिला समिति से कहा के आप लोग तैयार हो जाएं तो डीलरशिप का अनुज्ञप्ति दी जाएगी। ताकि लोगों को गांव में ही राशन उपलब्ध हो सके। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने ग्रामीणों से कहा के छोटी-छोटी योजनाओं का लाभ देने के लिए वे सक्षम है। परंतु बड़ी बड़ी योजनाओं के लिए संयुक्त रूप से आवेदन करें। उसके आधार पर कार्रवाई करते हुए संबंधित विभाग के वरीय पदाधिकारी को अनुशंसा की जाएगी।

उन्होंने इस दौरान ग्रामीणों को निश्चित रूप से कोरोना का टीका लेने की अपील की। अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा ने ग्रामीणों को राजस्व विभाग से संबंधित कई जानकारी दिए। उन्होंने कहा कि अब जाति प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, म्यूटेशन, खतियान में नामांतरण, भूमि बटवारा, वनाधिकार पट्टा आदि कार्य के लिए अंचल कार्यालय का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा। घर बैठे ऑनलाइन पर आवेदन करें उनका कार्य हो जाएगा। इसके अलावा शिविर का भी आयोजन किया जाएगा जहां यह सारे कार्य होंगे।

सीओ ने बताया कि 25 फरवरी को चरकपाथर में राजस्व विभाग का शिविर आयोजित किया जाएगा। जहां राजस्व से संबंधित कार्य निष्पादन किया जाएगा। ग्राम सभा में अंचल निरीक्षक उपेंद्र कुमार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रश्मि लामा यह, राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव रोजगार सेवक आदि कर्मचारी तथा गांव के काफी संख्या में पुरुष को महिला उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed