धर्म जागरण समिति का जगन्नाथपुर में हनुमान चालीसा पाठ आज….
सरायकेला: धर्म जागरण समिति द्वारा आज 22 अक्टूबर शनिवार को सरायकेला प्रखंड के जगन्नाथपुर में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए धर्म जागरण समिति के कार्यकारी अध्यक्ष देवाशीष नायक ने बताया जगन्नाथपुर स्थित बजरंगबलि मंदिर परिसर में संध्या 4 बजे से विधिपूर्वक भव्य हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन होगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर संयोजक राजेन्द्र प्रधान व सह संयोजक चंद्रशेखर प्रधान द्वारा तैयारियो को अंतिम रुप दिया जा रहा है। उन्होंने बताया धर्म जागरण समिति द्वारा अब तक 3 जगहो में भव्य रुप से हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जा चुका है। उन्होने स्थानीय सभी लोगो से हनुमान चालीसा पाठ कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।
