Spread the love

हरि उरांव ने एसपी को सौंपा ज्ञापन, जान मारने की नियत से

दौड़ाने वालों पर की उचित कार्रवाई की मांग…..

सरायकेला : राजनगर का रहने वाला मत्स्य कृषक हरि उरांव ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश एवं अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.

ज्ञापन के बारे में जानकारी देते हुए हरि उरांव ने बताया कि उसने दो साल के लिए सरकारी राजा तालाब को उच्चतम डाक बोली लगाकर प्रतिवर्ष 41 हजार रूपये के राजस्व पर मत्स्य पालन के लिए लिया है. 12 मार्च को तालाब में पानी के निकासी के लिए नाला बनवा रहा था, तभी रात्रि के 8.30 बजे गांव के ही मोटाय कुजूर,बिरसा खालको,चमरू खालको, रावेल खालको तथा संजय लकड़ा सहित अन्य सोलह लोगो ने जान से मारने की नियत से भाला एवं तलवार लेकर दौड़ाने लगे. किसी तरह हरि ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई।

रात्रि में ही राजनगर थाना पहुंच कर इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई. शिकायत दर्ज कराने के बावजूद भी आरोपियों पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं किए जाने पर मंगलवार को हरि उरांव ने एसपी एवं एसडीओ को लिखित ज्ञापन देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है.

Advertisements

You missed