प्रखंड स्तरीय शिविर लगाकर लाभुकों को दी जाएगी स्वास्थ्य
सहायता राशि…..
सरायकेलाः मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत जिले में प्रखंड स्तर पर शिविर लगाकर लाभुको को किसी भी प्रकार की बीमारी के लिए सहायता राशि प्रदान की जाएगी. जानकारी देते हुए उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया है कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति,अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के योग्य लाभुकों को किसी भी प्रकार की बीमारी अथवा शल्य चिकित्सा के लिए अस्पताल में इलाज के दौरान अनुदान राशि का भुगतान किया जाएगा.वित्तीय वर्ष 2021-22 में अभी तक जिला कल्याण कार्यालय को सहायता राशि से संबंधित मात्र 80 आवेदन ही प्राप्त हुए है। इसलिए योजना का लाभ सभी लाभुकों तक पहुंचाने के लिए जिले के सभी प्रखंडों में सहायता कैंप लगाकर योजना का लाभ दिया जाएगा.
इन तिथियों को लगेगा कैंप :-
22 फरवरी को सरायकेला और चांडिल प्रखंड में
23 फरवरी को खरसावां और नीमडीह प्रखंड में
24 फरवरी को कुचाई और ईचागढ़ प्रखंड में
25 फरवरी को राजनगर और कुकडू प्रखंड में तथा
26 फरवरी को गम्हरिया प्रखंड में शिविर का आयोजन किया जाएगा.