Spread the love

सरायकेला के सड़कों पर तेज रफ्तार ने ली फिर तीन और जानें।

— सड़क दुर्घटना में मारे गए तीनों युवक एक ही राईस मिल में काम करते थे।

सरायकेला: सरायकेला कांड्रा मुख्य मार्ग पर बुधवार की देर रात घटी एक सड़क दुर्घटना में तीन बाईक सवार की ऑन द स्पॉट दर्दनाक मौत हो गई. कांड्रा थाना अंतर्गत चाडरी डूंगरी के समीप रात के तकरीबन 9:30 बजे घटी उक्त सड़क दुर्घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बाईक सवार तीन युवक 25 वर्षीय श्रवण योगी, 21 वर्षीय दिलीप योगी तथा 22 वर्षीय सीताराम सिंह मुंडा सरायकेला के बुंडू गांव श्रवण योगी के बड़े भाई के ससुराल आए हुए थे. देर शाम तक गांव में लगे रजो मेला देख कर वापस अपने गांव चौका थाना के दिरालौंग लौट रहे थे. इसी दौरान चाडरी डूंगरी के समीप ट्रक को ओवरटेक करने के क्रम में सामने से आ रही अज्ञात वाहन से सीधी टक्कर हो गई। जिसमे तीनों युवकों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद सुनसान अंधेरे का फायदा उठा कर टक्कर मरने वाला अज्ञात वाहन भागने में सफल रहा. मौके पर कांड्रा पुलिस ने पहुंच कर तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला के सदर अस्पताल भेजा. उक्त सड़क दुर्घटना में मारे गए तीनो युवक अविवाहित थे.

तीन परिवारों में मचा कोहराम
सड़क दुर्घटना में मरे श्रवण योगी अपने दो भाई में छोटा और घर का लाडला था. वह बरडीह स्थित राईस मिल में काम कर परिवार का आर्थिक सहयोग किया करता था.
घटना में मारे गए दूसरे युवक सीताराम सिंह मुंडा के तीन भाइयों में दो की मौत पहले ही दुर्घटना में हो चुकी है. सीताराम भी राईस मिल में काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. जिसकी मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है.
तीसरे युवक दिलीप योगी अपने तीन भाइयों में दूसरे स्थान पर था। और राईस मिल में काम कर परिवार चलाने में सहयोग करता था.

Advertisements

You missed