Spread the love

कहा कि आँख भगवान का बड़ा वरदान है। लेकिन जब आँख की ज्योति खतरे में पड़ जाती है तो महंगे इलाज का खर्च गरीबों के लिए जानलेवा साबित होता है

आनंद मार्ग द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर का हुआ

आयोजन…….

सरायकेला: आनन्द मार्ग आश्रम कांड्रा में आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल सरायकेला खरसावाँ एवं पूर्णिमा नेत्रालय तामोलिया के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को निःशुल्क मोतियाबिंद जाँच शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में 45 मरीजो का नेत्र जांच किया गया। जिसमें 11 मोतियाबिंद के रोगी पाए गए एवं अन्य को चिकित्सीय सलाह दिया गया।

चयनित मोतियाबिंद रोगी का ऑपरेशन 6 फरवरी को होगा। इससे पूर्व शिविर का उद्घाटन आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के गोपाल बर्मन ने विज़न सेन्टर का उद्घाटन आनन्द मार्ग के संस्थापक श्री श्री आनन्दमूर्त्ति जी के प्रतिकृति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि आँख भगवान का बड़ा वरदान है। लेकिन जब आँख की ज्योति खतरे में पड़ जाती है तो महंगे इलाज का खर्च गरीबों के लिए जानलेवा साबित होता है। गरीबी और अफलास की मार सहने वालों बेबस 1000 लोगो के बीच मोतियाबिंद का आपरेशन किया जा चुका है। मौके पर 80 औषधीय पौधे का भी वितरण किया गया। शिविर को सफल बनाने में पूर्णिमा नेत्रालय के डॉ निवेदिता,संस्कृति सिंह,आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के सुनील आनंद,भर्तहरि, जितेन बर्मन व सूर्य प्रकाश का सराहनीय प्रयास रहा।

You missed