चार थाना क्षेत्र में अवैध शराब भट्टियों को किया गया ध्वस्त; 12 पर प्राथमिकी…
सरायकेला : उत्पाद विभाग ने जिला के चार थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ छापामारी करते हुए शराब भट्टी को ध्वस्त किया है। वहीं 12 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। अभियान में सरायकेला इंद्रटांडी से एक व्यक्ति सम्राट गोप को गिरफ्तार भी किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद निरीक्षक निर्भय कुमार सिन्हा ने बताया कि उत्पाद अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि नीमडीह, ईचागढ व सरायकेला थाना क्षेत्र में अवैध शराब की चुलाई व बिक्री हो रही है। सूचना के आधार पर टीम गठित करते हुए नामडीह के पुरियारा, जुगीलोंग, ईचागढ के पुरानडीह, चौका के बालीडीह व सरायकेला के इंद्रटांडी में छापामारी किया गया जिसमें सरायकेला में एक व्यक्ति सम्राट गोप को गिरफ्तार किया गया है। जबकि इनके पास से 1500 किलो जावा महुआ, 120 लीटर अवैध चुलाई शराब भी बरामद किया गया है। अभियान में 12 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है जिसमें अरूण गोप, सिदाम गोप, पद्मलोचन गोप, रासबिहारी सिंह, सुदर्शन सिंह, कोंका गोप, खोगेन गोप, जलाधर प्रमाणिक मधु गोप, अजुर्न गोप, रााल मछुवा व सम्राट गोप शामिल हैं. सिर्फ एक व्यक्ति की की गिरफ्तारी हुई है। अन्य फरार होने में सफल रहे।
