Spread the love

वेरी पॉजिटिव ख़बर :-

क्राइम पेट्रोल स्टाइल से हुई हत्याकांड का तीसरा आरोपी वरूण

को गम्हरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया …..

सरायकेला। गम्हरिया थाना अंतर्गत क्राइम पेट्रोल स्टाइल से 24 घंटे में  । वही थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया की वरूण सिंह के घर से मृतक के खून लगा कपड़ा भी बरामद किया । पंचानन के घर से एक मोटरसाईकिल भी जप्त किया । वही प्रभारी ने बताया की समीर छल के हत्या कांड से जुड़ी सभी सबूत और तीनों आरोपी को गिर्फ्तार कर लिया गया है फरार आरोपी को आज शाम को गिरफ्तार कर लिया गया है कल जेल भेजा जाएगा।