देर रात घटी आगजनी की घटना में पुआल का टाल जलकर हुआ स्वाहा; ₹7000 के नुकसान का अनुमान. . .
सरायकेला SANJAY । सरायकेला थाना अंतर्गत नवाडीह गांव में बीते शुक्रवार की देर रात्रि तकरीबन 12:30 बजे पुआल के डाल में आगजनी की घटना घटी। ग्राम निवासी शंकर महतो के पुआल के टाल में घटी उक्त आगजनी की घटना में प्रभावित शंकर महतो ने ₹7000 की क्षति होने का अनुमान बताया है। शंकर महतो ने कहा है कि अज्ञात कारणों से उसके मकान के पास रखें उसके पुआल के टाल में देर रात्रि अचानक से आग लग गई। जिसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई। और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास किया गया। काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। जिसमें पुआल के टाल के साथ-साथ एक पेड़ भी जलकर स्वाहा हो गया। बताया जा रहा है कि समय रहते आग पर काबू पाए जाने से बांस की कोठ और दो पेड़ को बचाया जा सके। मौके पर ग्रामीण ललित कुमार नंदा सहित अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे।
