Spread the love

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर स्कूली बच्चियों को दी गई

कानून की जानकारी…..

सरायकेला Sanjay : अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मंगलवार को सरायकेला के राजकीय कन्या उत्क्रमित उच्च विद्यालय में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उक्त कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव कुमार क्रांति प्रसाद के निर्देशन में पीएलवी रिंकी महतो ने विद्यालय की सभी छात्राओं को उनके मौलिक अधिकार और कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आज भी बाल विवाह, डायन कुप्रथा और दहेज कुप्रथा जैसी कुरीतियां समाज के कल्याण और चाइल्ड वर्ग के विकास में बाधक बना हुआ है. इस प्रकार के बाधक को दूर करने के लिए लड़कियों को डटकर विरोध करना चाहिए. मौके पर बच्चियों को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय रूहीदास एवं सहायक शिक्षक स्मृति विश्वास व कला शिक्षिका उमा महतो और सविता दास मौजूद रहीं.

Advertisements

You missed