स्कूलों में जागरूकता पूर्वक मना इंटरनेशनल हैंडवाशिंग डे, शिक्षकों के साथ स्कूली बच्चों
ने कहा…..
साफ हाथों में है दम…..
सरायकेला। विभागीय निर्देशानुसार जिले के सरकारी विद्यालयों में सोमवार को जागरूकता पूर्वक इंटरनेशनल हैंडवाशिंग डे मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के मार्ग निर्देशन में स्कूली बच्चों ने हाथ धुलाई के तरीके हाथ धोकर सीखे। साथ ही भोजन से पहले और शौच के बाद अच्छी प्रकार नियमित रूप से हाथ धोने का संकल्प लिया।
सरायकेला स्थित बालक मध्य विद्यालय में आयोजित इंटरनेशनल हैंड वाशिंग डे कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सरायकेला प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश कुमार दंडपात ने स्वयं उपस्थित होकर स्कूली बच्चों के हाथ धुलवाए। मौके पर उन्होंने स्कूली बच्चों को जागरूक करते हुए हैंड वाशिंग के महत्व को विस्तार पूर्वक बताया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक गंगाराम तियू सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं और सरायकेला प्रखंड के एमडीएम प्रभारी राजाराम महतो की उपस्थिति में स्कूली बच्चों के साथ सामूहिक संकल्प लेते हुए स्कूली बच्चों को नियमित रूप से हस्त प्रक्षालन के लिए प्रेरित किया। और सामूहिक रूप से कहा गया कि साफ एवं स्वच्छ हाथों में है दम; इसलिए स्वच्छ हाथों की धुलाई को अपनाएंगे हम।