मंत्री चंपाई सोरेन एवं विधायकों ने जिले के 181 ANM/सहिया
दीदियो के बीच ई-स्कूटी का किया वितरण, टाटा स्टील
फाउंडेशन के सहयोग से जिले के 181 एएनएम/सहिया को
इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर उपलब्ध कराया गया…….
मांगने का नहीं बल्कि लेने का अधिकार बनता है; कंपनियां अपने लाभ का मात्र 2% खर्च कर जिले सहित राज्य
की तस्वीर बदल सकते हैं: चंपाई सोरेन….
सरायकेला। सरायकेला स्थित टाउन हॉल में झारखंड सरकार के मंत्री आदिवासी कल्याण सह परिवहन विभाग चंपाई सोरेन, खरसावां विधायक दशरथ गागराई, ईचागढ़ विधायक सविता महतो के द्वारा टाटा स्टील फाउंडेशन के सहयोग जिले के 181 एएमएम/सहिया दीदियो के बीच ई स्कूटर का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री चंपाई सोरेन, विधायक तथा उपायुक्त अरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश एवं टाटा स्टील फाउंडेशन के सीएसआर हेड सौरभ रॉय द्वारा संबोधन के साथ किया गया।
इस दौरान उपायुक्त अरवा राजकमल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि इस नये पहल का मुख्य उद्देश्य इलेक्ट्रिक वाहन के माध्यम से एएनएम एवं सहिया के द्वारा जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जाकर गर्भवती माताओ बहनो को उचित एवं ससमय स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध करना है। उपायुक्त ने कहा कि ऐसे एएनएम एवं सहिया दीदी जो ग्रामीण एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रो कार्य कर रही है, उन्हें CSR मद से टाटा स्टील फाउंदेशन के सहयोग से यह वाहन उपलद्ध कराया गया है। उपायुक्त ने कहा कि आने वाले समय में और सहिया दीदियो को भी ई स्कूटर प्रदान किया जायेगा। ताकि सुदूरवर्ती क्षेत्रो में भी स्वास्थ्य सुविधाए सुदृढ़ किया जा सकें। तथा सही समय पर लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराया जा सके।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन ना सिर्फ जिले बल्कि हमारे प्रमंडल के लिए यह एक भव्य आयोजन है। जो कि टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से किया जा रहा है। परंतु टाटा कंपनी जैसे विशाल कंपनी को 181 सहिया दीदियों के स्थान पर जिले की सभी 1500 सहिया दीदियों को ई-स्कूटर उपलब्ध कराना चाहिए। क्योंकि यह दुर्गम क्षेत्र में यहां के जनता के लिए कार्य कर रहे सहिया दीदियों की ओर से स्थानीय जनता का अधिकार बनता है।
सहिया को दी गई मुफ्त स्कूटी ,टाटा फाउडेशन ने बांटी स्कूटी ,5 करोड़ रूपये की आई लागत देखे रिपोर्ट ….
झारखंड-बिहार की महत्वपूर्ण और छोटी-बड़ी ख़बरों से अपडेट रहने के लिए जुड़े रहें...*vananchal24tvlive.com को SUBSCRIBE करें……
क्योंकि कंपनियां झारखंड के भूमि पुत्रों की जमीनों पर स्थापित होकर लाभ कमा रही है। इसलिए मानवता की दृष्टि से भी उचित है कि अपने लाभ का कम से कम 2% क्षेत्र के विकास के लिए और यहां के जनता की सुविधाओं के लिए खर्च करें। इसलिए ऐसी सुविधाएं कंपनियों से मांगने की नहीं बल्कि लेने का अधिकार झारखंड के भूमि पुत्रों का बनता है। इस अवसर पर मंत्री चंपाई सोरेन ने उपस्थित वरीय पदाधिकारी गण एवं विधायकगण का आभार जताया। आर टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा भविष्य में न केवल स्वास्थ्य शिक्षा एवं रोजगार के क्षेत्र में भी हम इस प्रकार की सहयोग की अपेक्षा करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वावलंबी बनाना तथा सुदूरवर्ती क्षेत्रों में महिलाओं एवं बहनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा व समय उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम में मौजूद सहिया एवं एएनएम शीला महतो तथा सुमित्रा महतो ने अपना अनुभव व्यक्त करते हुए बताया कि किस प्रकार उन्हें सुदूरवर्ती क्षेत्रों में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। तथा गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी कठिनाइया झेलनी पड़ती है। इस दौरान उन्होंने इस कार्यक्रम के पहल से बताया कि उन्हें इससे काफी लाभ होगा। ताकि वह बेहतर एवं ससमय स्वास्थ्य सुविधा अपने क्षेत्र में उपलब्ध करा सकें।
कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रखंड से आई हुई एएनएम तथा सहिया को मंत्री चंपाई सोरेन तथा विधायकगण के द्वारा इ-स्कूटी का चाभी सौपा गया। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्ण कुमार, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, टाटा स्टील फाउंडेशन के सीएसआर चीफ सौरभ रॉय, एचएसबीसी बैंक के पदाधिकारी एवं जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी तथा एएनएम एवं सहिया सहित झामुमो के सानंद आचार्य उर्फ टुलु, गोपाल महतो, सोनाराम बोदरा एवं लिपू महंती उपस्थित रहे।