Spread the love

सीआरपीएफ कैम्प से दो इंसास राइफल के साथ फरार जवान पटना के दीघा थाना से

गिरफ्तार…

सरायकेला। आदित्यपुर पुलिस ने सीआरपीएफ 157 बटालियन के ट्रांसफर जवान रोहित कुमार को आदित्यपुर के एसआई अभिषेक कुमार, अरुणकांत पांडेय, अखिलेश कुमार और राहुल कुणाल ने मोबाइल टावर पर मिले लोकेशन के अनुसार पटना के दीघा थाना से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. बताते चलें कि आदित्यपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज कैम्पस स्थित सीआरपीएफ 157 बटालियन कैम्प से बीते 9 नवंबर को आर्म्स रूम से दो इंसास राइफल गायब हो गया था. जिसकी आशंका सीआरपीएफ के ही ट्रांसफर जवान रोहित को आरोपी बनाया गया था. रोहित का 22 जुलाई 2022 को 81 बटालियन छत्तीसगढ़ ट्रांसफर हो चुका था. अभी वहां से अवकाश पर था. यहां जवान का कोई रिश्तेदार टाटा मोटर्स में कार्यरत हैं जिसके यहां वह आता जाता था. 157 में इसकी पोस्टिंग 2014 में हुई थी. इस संबंध में सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर वनबारी लाल मीणा ने रोहित कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया था. चोरी गया इंसास बाद में रोहित कुमार के पैतृक गांव बिहार के भोजपुर जिला के नारायणपुर थाना के सितुहारी गांव से गायब दोनों इंसास और एक कार बरामद हुआ था। मगर जवान पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा था. रोहित कुमार ने यह कबूल कर लिया है कि उसने आर्म्स रूम के खिड़की का शटर काटकर हथियार की चोरी की थी. प्रेसवार्ता कर एसपी आनंद प्रकाश, सीआरपीएफ कमांडेंट भूपाल सिंह, सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट मनोज कुमार यादव ने उक्त जानकारी दी है।

Advertisements
Advertisements
Advertisements