18 सूत्री मांगों को लेकर झारखंड राज्य सरकारी कर्मचारी संघ ने
काला बिल्ला लगाकर किया विरोध प्रदर्शन….
सरायकेला Sanjay । झारखंड राज्य सरकार कर्मचारी संघ की जिला इकाई के बैनर तले 18 सूत्री मांगों को लेकर कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर सरकार की विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया। संघ के जिला मंत्री अमर नाथ तिवारी के नेतृत्व में इस अवसर पर सरायकेला प्रखंड सह अंचल कार्यालय के परिसर में प्रखंड सह अंचल के सभी कर्मियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें आंदोलनरत कर्मी रंजीत कुमार, इम्तियाज अहमद, भूपेंद्र महतो, राकेश महतो, कुना सामल, सारी देवी, पूजा कुमारी, प्रमानंद महतो, दीपक महतो, मुगनी हांसदा, मनोज माझी, रामू बोदरा, डेविड नंदा, मामोनी मंडल सहित अन्य सभी की उपस्थिति में बताया गया कि मांगे पूरी होने तक प्रदेश संघ के आहवान पर चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा।
