झारखंड स्टेट इंटर स्कूल रग्बी 7 चैंपियनशिप-2023 का हुआ आयोजन . . .
सरायकेला। सरायकेला-खरसावां रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान सरायकेला स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में झारखंड स्टेट इंटर स्कूल रग्बी-7 चैंपियनशिप-2023 का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन सरायकेला थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बॉल पास कर किया। मौके पर उपस्थित रहे एसोसिएशन के संरक्षक जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने रग्बी फुटबॉल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए सच्ची लगन के साथ अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सच्ची लगन और कड़ी मेहनत के साथ सकारात्मकता से किया गया प्रयास निश्चित सफलता दिलाता है। मौके पर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट मनोज कुमार, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट पारसनाथ पथाल, वाइस प्रेसिडेंट रूपेश मिश्रा, जनरल सेक्रेटरी गणेश सी कालिंदी, ज्वाइंट सेक्रेट्री दिवाकर सोरेन एवं जीतू खालखो, कोषाध्यक्ष विशाल कुमार सोय, एक्सक्यूटिव मेंबर सुकमति बोदरा एवं संगीता कालिंदी ने चैंपियनशिप का संचालन किया। चैंपियनशिप संबंधी जानकारी देते हुए एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी गणेश सी कालिंदी ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले के 20 विद्यालयों के अंडर फोर्टीन खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें गर्ल्स इवेंट में आदर्श मध्य विद्यालय कुचाई प्रथम, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरुडीह द्वितीय एवं प्रोजेक्ट स्कूल कुचाई तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार ब्याअज इवेंट में संत फ्रांसिस प्रथम, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरूडीह द्वितीय एवं आदर्श विद्यालय खरसावां तृतीय स्थान पर रहे।