जेजेए गम्हरिया प्रखंड नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ
स्वागत, पत्रकारों के हित के लिए हमेशा तत्पर है : जेजेए
कांड्रा : सरायकेला-खरसावां जिला के कांड्रा पंचायत अंतर्गत बुद्धिजीवी एवं प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा श्री श्री दुर्गा पूजा कमेटी कांड्रा कॉलोनी के मंदिर परिसर में झारखंड जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन गम्हरिया प्रखंड इकाई नवनियुक्त पदाधिकारियों का अभिनंदन समारोह किया गया। अभिनंदन समारोह श्री श्री दुर्गा पूजा कमेटी और चंडक पूजा कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गई। जिसका संचालन चंडक पूजा कमेटी के अध्यक्ष विजय महतो के द्वारा किया गया।
जेजेए गम्हरिया प्रखंड के नवनियुक्त पदाधिकारियों में प्रखंड महासचिव के रूप में के० दुर्गा राव, उपाध्यक्ष अनूप मिश्रा और सचिव उत्तम सोनार को पदाधिकारी बनने पर फूल माला पहनाकर अंग वस्त्र प्रदान किया गया। इस बहुमूल्य अभिनंदन समारोह में श्री श्री दुर्गा पूजा कमेटी कांड्रा कॉलोनी के अध्यक्ष होनी सिंह मुंडा ने सभी पत्रकारों का अभिवादन करते हुए अपने वक्त में कहा कि पत्रकार एक आईना है जो सच्चाई को दर्शाता है। वही जन सेवा समिति के अध्यक्ष डॉक्टर योगेंद्र प्रसाद ने सभी पत्रकारों को एक पौधा देखकर एक संकल्प लिया कि इस दूषित वातावरण को पत्रकारों के संग स्वच्छ वातावरण बनाने का संकल्प लिया।
गम्हरिया प्रखंड के नवनियुक्त महासचिव के० दुर्गा राव ने कहा की पूरे समाज का दुख-सुख का साथी है पत्रकार, पत्रकारों द्वारा एक मजबूत मंच जेजेए के रूप में मिला है सभी पत्रकार भाइयों से अनुरोध है कि सभी एकजुट होकर मंच पर खड़े उतरे और समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारियों को बखूबी से निभाए यही हम लोग का संकल्प है। इस कार्यक्रम में जेजेए के गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार,वरिष्ठ पत्रकार गणेश सरकार, अजीत लाभ, जगजीवन महतो, विजय साहू, मधुसूदन सिंह, दयाल लायक, प्रदीप प्रसाद उपस्थित हुऐ।
कांड्रावासियों द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में कांड्रा ग्राम प्रधान सुरेश महतो, पूर्व मुखिया होनी सिंह मुंडा, योगेंद्र प्रसाद, युवा समाजसेवी विजय महतो,बाजार वार्ड सदस्य अजीत सेन,मनीशेखर मिश्रा, राजकिशोर महतो,अतुल शुक्ला, आकाश महतो, संजू कुमार, विनोद सेन, विक्की रजक, अंकित महतो, आशीष महतो, सैकड़ों की संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे!