Spread the love

स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग की हुई संयुक्त

समीक्षात्मक बैठक……

सरायकेला। जिला समाहरणालय स्थित सभागार में स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के कार्यक्रमों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में आयोजित उक्त बैठक में आगामी पल्स पोलियो अभियान और राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम तथा अन्य स्वास्थ्य संबंधी बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Advertisements

 

उपायुक्त द्वारा प्रधानमंत्री मातृत्व विकास योजना, सुकन्या योजना, कन्यादान योजना, दिव्यांग जनों को प्रमाण पत्र वितरण से संबंधित, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के चयन से संबंधित, बच्चों को एमटीसी में भेजने से संबंधित, पोषण ट्रैकर एप एवं पूरक पोषाहार कार्यक्रम, एएनसी इम्यूनाइजेशन, इंस्टिट्यूशन डिलीवरी, टीबी इत्यादि सभी बिंदुओं पर चर्चा करते हुए महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए विशेष हिदायतों के साथ बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। बुथ पर नहीं आने वाले बच्चों को घर घर जाकर पोलियो की खुराक दी जाएगी।

जिले में चलने वाले राष्ट्रीय कृमि निवारण कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त ने कहा कि बच्चों के समग्र स्वास्थ्य, पोषण की स्थिति और जीवन की गुणवत्ता में बढ़ोतरी के लिए कृमि निवारण कार्यक्रम काफी अहम है। सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया कि कृमि संक्रमण से बच्चों के शारीरिक विकास, हीमोग्लोबिन स्तर, पोषण स्तर और बौद्धिक स्तर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। कृमि बच्चों के पेट में पलने वाले कीड़े होते हैं जो बच्चों के विकास को हर प्रकार से प्रभावित करते हैं। इसे नियमित अंतराल पर डी वार्मिंग कर रोका जा सकता है। जिसके लिए कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के दौरान जिले के स्कूलों में नामांकित बच्चों को स्कूल में और स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों में एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी।

उपायुक्त ने सभी को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया। ताकि मानव सेवा को ध्यान में रखते हुए हर लक्षित वर्ग तक कार्यक्रम का लाभ पहुंचाया जा सके। बैठक में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा, डॉ प्रदीप पति, डीपीएम, डीडीएम, सभी सीडीपीओ, एमओआईसी एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

Advertisements

You missed