Spread the love

मतदाता विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले में खरसावां विस अव्वल; जुड़े अधिक मतदाता …

सरायकेला sanjay |मतदाता विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सरायकेला-खरसावां जिले में 18 से 19 वर्ष तक के कुल 20981 मिलेनियम मतदाता जोड़े गए जो आगामी चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिले के खरसावां विधानसभा में 18 से 19 वर्ष के 6097 मतदाता, सरायकेला विधानसभा में 8620 मतदाता व ईचागढ़ में 6264 मतदाता जोड़े गए। इसमें सर्वाधिक खरसावां विधानसभा में जोड़े गए 18 से 19 वर्ष तक के मतदाता का प्रतिशत 1.58 है जबकि सरायकेला का 1.47 व ईचागढ़ का 1.32 प्रतिशत है। जेंडर रेसियो में भी खरसावां विधानसभा का जिले में सर्वाधिक 1016 है जबकि सरायकेला विधानसभा का 984 व ईचागढ़ विधानसभा का 965 है। खरसावां विधानसभा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह जिले के अपर उपायुक्त सुबोध कुमार के कुशल नेतृत्व में सभी कर्मियो के बेहतर कार्य के बदौलत मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत पूरे जिले में खरसावां विधानसभा क्षेत्र में बेहतर कार्य हुआ है। आंकड़ो पर गौर करे तो खरसावां विधानसभा में 282 मतदान केन्द्र, सरायकेला में 431 व ईचागढ़ में 337 बुथ है। 5 जनवरी को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची के अनुसार खरसावां के मतदाताओं की कुल संख्या 218307 है जबकि सरायकेला का 355911 व ईचागढ़ का 276964 है। पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत खरसावां विधानसभा में प्रपत्र 6 का सर्वाधिक 12508 आवेदन इंट्री किया गया जबकि सरायकेला में 16984 व ईचागढ़ में 11207 किया गया। खरसावां में 9178 मतदाताओं की बढोत्तरी हुई जबकि सरायकेला में 13610 व ईचागढ़ में 8471 मतदाताओं की बढ़ोत्तरी हुई। इसी प्रकार प्रति मतदान केन्द्र प्रपत्र 6 का इंट्री करने में भी खरसावां का औसत सर्वाधिक 44.35 प्रतिशत और प्रपत्र 6 बी में सर्वाधिक 81.02 प्रतिशत है।