कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा पहुंचे सरायकेला,की विभागीय
समीक्षा…
सरायकेला Sanjay : कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा गुरुवार को सरायकेला पहुंचे। जहां पुलिस कार्यालय के सभागार में पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश व अन्य पुलिस पदाधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में सरायकेला के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भापुसे हरविंदर सिंह, डीएसपी चंदन वत्स व चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार समेत सभी पुलिस इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी उपस्थित रहे। बैठक में डीआईजी ने जिले की पुलिसिंग एवं विधि व्यवस्था की समीक्षा करते हुए विधि व्यवस्था संधारण को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हुए आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया। डीआईजी ने थानावार प्रतिवेदक कांड के विरुद्ध निष्पादित कांड एवं लंबित कांड की समीक्षा की। डीआईजी ने सभी थाना प्रभारी एवं वरीय पदाधिकारियों को लंबित कांडों का उद्भेदन कर निष्पादन करने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जल्द से जल्द लंबित कांडों का निष्पादन करते हुए न्यायालय में आरोप पत्र प्रस्तुत करें ताकि कांड के दोषियों को सजा दिलाया जा सके।
