जर्जर सड़क से हो रही परेशानी को लेकर स्थानीय ग्रामीण
जल्द सौंपेंगे विभाग को ज्ञापन…..
सरायकेला Sanjay । सरायकेला प्रखंड अंतर्गत मुरूप गांव के भैरव प्रधान के घर से स्थानीय संजय नदी तट तक की सड़क काफी जर्जर हो गई है। भारी वाहनों की नियमित परिचालन से उक्त सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गई है। सड़क में छोटे -बड़े कई गड्ढे बन गए हैं। इन गड्ढों में बरसात के दिनों में जल जमाव हो जाती है। इतना ही नहीं बल्कि सड़क कीचड़ से भरा रहता है, जिस पर लोगो को आने जाने में काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है।
बताते चलें कि स्थानीय लोग इस सड़क से होकर प्रतिदिन स्नान करने के लिए संजय नदी तट पर जाते है। यहां माता ठाकुरानी देवी का शक्तिपीठ है, जहां श्रद्धालु पूजा अर्चना करते हैं। ये ही नहीं यहां शमशान भी है, जहां शव का दाह संस्कार किया जाता है। स्थानीय लोगों ने मात्र डेढ़ किलोमीटर जर्जर सड़क का मरम्मत करवाने की मांग संबंधित विभाग से की है। इससे संबंधित ज्ञापन स्थानीय निवासी हेमसागर प्रधान की नेतृत्व में तैयार कर लिया गया जो बहुत जल्द संबंधित विभाग के पदाधिकारी को सौंपा जाएगा।