
सदर अस्पताल में तंबाकू निषेध को लेकर सामूहिक शपथ
ग्रहण का हुआ आयोजन।
सरायकेला: गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा सरायकेला के सदर अस्पताल में तंबाकू निषेध के लिए सामूहिक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया.कार्यक्रम में तंबाकू जागरूकता के लिए मुख्य अतिथि के रूप में सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार उपस्थित रहे.कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तथा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया.मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि तंबाकू सेवन जानलेवा हो सकता है.इसके सेवन से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता घटने लगती है जिससे शरीर बीमार होने लगता है.बताया कि तंबाकू सेवन से कई जानलेवा बीमारियां उत्पन्न होती है इसलिए इसके सेवन से बचना चाहिए.मौके पर कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को तंबाकू निषेध के लिए शपथ ग्रहण कराया गया.कार्यक्रम में डीआरसीएचओ डॉ अजय कुमार सिन्हा, डीएलओ डॉ वीना सिंह, डॉ प्रदीप कुमार एवं डॉ चंदन कुमार सहित अस्पताल के सभी चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे
