मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शुरू,पहले दिन शांतिपूर्ण संपन्न हुई
परीक्षा
सरायकेला: झारखंड अधिविद परिषद द्वारा गुरुवार से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की शुरुआत की गई . इसके लिए सरायकेला सहित पूरे जिले में मैट्रिक के लिए 42 और इंटर के लिए 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी सहित पुलिस बल की तैनाती की गई थी.इसके साथ ही कोरोना को लेकर केंद्रों पर सेनेटाइजर एवं साबुन आदि की व्यवस्था कराई गई थी.
परीक्षा के पहले दिन व्यवसायिक शिक्षा की परीक्षा होने के कारण परीक्षार्थियों की संख्या कम रही. जिले में पहले दिन मैट्रिक की परीक्षा में 1321 परीक्षार्थियों में से 1263 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 58 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं इंटर की परीक्षा में 511 में से 500 परीक्षार्थी शामिल हुए और 11 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.जिले में पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई.
जैक द्वारा की गई परीक्षा पद्धति में बदलाव
झारखंड अधिविध परिषद द्वारा अबकी बार की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा पद्धति में बदलाव किया गया है.अब परीक्षा के तीन घंटे की अवधि को डेढ़ घंटे के दो भागो में बांट दिया गया है.पहले डेढ़ घंटे में बच्चे ओएमआर शीट के माध्यम से वस्तुनिष्ठ प्रश्न का उत्तर देंगे और दूसरे डेढ़ घंटे में बच्चें विषयनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर लिखेंगे.
ओएमआर शीट पर परीक्षा देकर बच्चे हो रहे उत्साहित
मैट्रिक और इंटर के पहले दिन व्यवसायिक शिक्षा की परीक्षा में बच्चे ओएमआर शीट पर पर परीक्षा देकर उत्साहित हो रहे हैं.बालक मध्य विद्यालय परीक्षा केंद्र में इंटर की व्यवसायिक शिक्षा की परीक्षा देने आई ईशा मुंडा ने बताया कि पहली बार ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनो प्रकार की परीक्षा एक ही साथ देने में बहुत अच्छा लगा. ओएमआर शीट को देखकर थोड़ी परेशानी महाशुस हुई लेकिन शिक्षकों के मार्गदर्शन में हमने इसपर बहुत अच्छे ढंग से परीक्षा दिए.