Spread the love

सदर अस्पताल मैनेजमेंट कमिटी के शासकीय निकाय की हुई बैठक,

स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने पर हुआ विचार…..

सरायकेला Sanjay । सदर अस्पताल मैनेजमेंट कमेटी के शासकीय निकाय की बैठक शनिवार को सदर अस्पताल में हुई। बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने की। जबकि बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा उपस्थित रहे।बैठक के दौरान अस्पताल मैनेजमेंट कमेटी के समक्ष पहले से तैयार किए गए एजेंडा पर विचार विमर्श किया गया। जिसमें मुख्य रुप से आउटसोर्सिंग के जरिए कार्यरत पांच स्वास्थ्य कर्मियों की सेवा को विस्तार करने के संबंध में उपायुक्त को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया है। ताकि नवंबर माह से आउटसोर्सिंग में कार्यरत सभी 5 कर्मियों को मानदेय दिया जा सके।

Advertisements
Advertisements

पोस्टमार्टम के दौरान पीड़ित परिवार के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए जल्द से जल्द डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराने का निर्णय लिया गया है। बैठक में अस्पताल में और भी अधिक स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में निर्णय लिया गया। ताकि जिले वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जा सके।सिविल सर्जन ने कहा कि सदर अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा पहले से ही बहुत सारे इक्विपमेंट प्रदान किए गए हैं। उक्त सभी संसाधनों का उपयोग करते हुए जिलेवासियों को बेहतर इलाज देने का निर्णय लिया गया है। जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि स्वास्थ विभाग और बेहतर रूप से स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएं। बैठक में सदर अस्पताल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट नकुल प्रसाद चौधरी, जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विपिन चंद्र गुप्ता, रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला सचिव देवाधिदेव चटर्जी, अस्पताल मैनेजर संजीत कुमार राय, डीपीएम निर्मल दास तथा अन्य सदस्य उपस्थिति रहे।

Advertisements

You missed