Spread the love

जाहेरगाड़ स्थान में चारदीवारी निर्माण को लेकर

मंत्री चंपाई सोरेन को सौंपा ज्ञापन…..

सरायकेला। चांडिल के गांगुडीह स्थित पातकोम दिशोम जाहेरगाड़ स्थान की चहारदीवारी निर्माण की मांग को लेकर पातकोम दिशोम माझी परगना महाल ने राज्य के परिवहन सह आदिवासी कल्याण मंत्री चंपाई सोरेन को ज्ञापन सौंपा है।

परगना महाल के महासचिव श्यामल मार्डी एवं सलाहकार कुना राम सोरेन ने ज्ञापन सोते हुए बताया है कि गांगुडीह मौजा में स्थित पातकोम दिशोम जाहेरगाड़ में पूरे पातकोम दिशोम के संथालों की ओर से कई वर्षों से बाहा बोंगा बुरु किया जाता है। जिस में पूजा अर्चना के लिए हजारों की संख्या में महिला पुरुष एवं बच्चे उपस्थित रहते हैं। जाहेरगाड़ में पूजा अर्चना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन काफी भव्य तरीके से किया जाता है। लेकिन जाहेरगाड़ की चारदीवारी नहीं होने से पूजा अर्चना आदि क्रियाओं को करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसलिए उन्होंने मांग की है कि जाहेरगाड़ में सुरक्षित पूजा अर्चना एवं अन्य कार्य की सुगमता के लिए चारदीवारी एवं भवन का निर्माण करवाया जाए।

Advertisements

You missed