‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में गम्हरिया प्रखंड के पंचायत
सचिवालय डूडरा में मंत्री चम्पाई सोरेन, इचागढ़ विधायक सबिता महतो पहुंचे…
मंत्री चंपाई सोरेन ने निरीक्षण कर विभिन्न योजनाओं के चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का किया वितरण…
सरायकेला। ‘आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के छठवें दिन जिले के सभी नौ प्रखंडों के 9 पंचायत एवं नगर निकाय क्षेत्र के 6 वार्ड में शिविर लगाया गया। उपायुक्त अरवा राजकमल के निर्देशानुसार सभी शिविरों में विभिन्न योजनाओं के सभी 5 स्टाल लगा लोगों को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी एवं लाभ प्रदान किया गया।
पंचायत सचिवालय डुडरा में मंत्री चंपाई सोरेन पहुंचे। उन्होंने कहा कि अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। पंचायत सचिवालय डूडरा में आयोजित ‘आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री, झारखंड सरकार सह सरायकेला विधायक चंपाई सोरेन बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री चंपाई सोरेन ने ‘आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के उद्देश्यों पर चर्चा किया। उन्होंने सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु शिविर में आवेदन देने तथा अपने आसपास के लोगों को भी प्रेरित करने हेतु लोगों से अपील की। उन्होंने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं के लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। यह कार्यक्रम लोगों को प्रखंड या जिला मुख्यालय का चक्कर न लगाना पड़े। उन्हें अपने पंचायत में ही शिविर के माध्यम से योजनाओं का लाभ मिले। और उनकी समस्याओं का समाधान हो सके हेतु किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कार्यक्रम में लगाए गए विभिन्न विभागों के 22 स्टॉल का बारी-बारी से निरीक्षण किया। निरीक्षण क्रम में विभिन्न योजनाओं के चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया। स्टॉल पर उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों से वार्ता करते हुए अधिक से अधिक लोगों को लाभ प्रदान करने की बात कही। उन्होंने कहा कि पदाधिकारी संवेदनशील होकर कार्य करें ताकि शत-प्रतिशत सुयोग्य लाभुकों को लाभ प्रदान किया जा सके।
इचागढ़ विधायक सबिता महतो चांडिल प्रखंड के भाडूडीह एवं जिला परिषद अध्यक्ष सरायकेला के गोविंदपुर कार्यक्रम में उपस्थित रहे उपस्थित:-
‘आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत चांडिल प्रखंड के भाडूडीह एवं नीमडीह प्रखंड के पंचायत भवन हेवन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में इचागढ़ विधायक सविता महतो उपस्थित रही। वहीं सरायकेला के गोविंदपुर पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि गण के द्वारा विभिन्न विभागों के लगाए गए स्थल का निरीक्षण किया गया। वहीं विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित सैकड़ों लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। इस दौरान लोगों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर में उपस्थित हो योजनाओं के लाभ लेने तथा अपने आसपास के लोगों को भी प्रेरित करने की अपील की गई।