आम बजट पर जिले में मिली जुली प्रतिक्रिया, किसी ने सराहा तो
किसी ने कहा लोकलुभावन……..
सरायकेला : केंद्रीय वित्त मंत्री डॉ निर्मला सीतारमण के द्वारा मंगलवार को संसद में 39 लाख करोड़ का बजट सत्र 2022-23 के लिए पेस किया गया। जिसके जिले भर में मिली जुली प्रतिक्रिया रही। किसी ने आम बजट का पुरजोर स्वागत किया। तो कहीं से लोकलुभावन बताया गया।
सरायकेला नगर पंचायत के उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने आम बजट 2022 को ऑल इज वेल बताया है। उन्होंने कहा है कि बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। विशेष रुप से शिक्षा के क्षेत्र में और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए राष्ट्रहित में सुविधाएं बढ़ाई गई हैं।
वही कांग्रेस के पूर्व जिला प्रभारी शैलज सिंह ने आम बजट 2022 को जुमलेबाजी का बजट बताया है। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार ने अपने साथी उद्योगपतियों को खुश करने वाला बजट लाया है। जिसमें देश का सबसे बड़ा वर्ग मध्यम वर्ग के लिए कुछ भी नहीं है। महंगाई से त्रस्त जनता को राहत देने के लिए कुछ भी नहीं है। चुनाव को देखते हुए किसानों के लिए लोकलुभावन घोषणाएं की गई है। जीत का धरातल पर सच्चाई से कोसों दूरी है।
हालांकि किसान,नौजवान,गृहणी तथा छात्रों ने खुलकर स्वागत किया है.
मंगलवार को पेस किए गए आम बजट के बारे में सरायकेला के युवा व्यवसायी ललित चौधरी ने कहा कि यह बजट आत्म निर्भर भारत को ध्यान में रखकर बनाया गया है। जिससे देश का बहुमुखी विकास होगा। इस बजट में अर्थव्यवस्था की रीढ़ माने जाने वाले किसानों के बारे में पूरा ध्यान रखा गया है। जिससे किसानों की आय दोगुनी होगी। और देश की तरक्की भी होगी. इस बजट से उद्योग में निवेश,मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर को बल मिलेगा.
बजट के बारे में नवयुवक राहुल महतो ने कहा की इस बजट में 60 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कही गई है। जिससे युवाओं में खुशी है। अब युवाओं को रोजगार पाने का रास्ता साफ हो जाएगा।
गृहणी छाया सिंह ने बताया कि इस बजट से रोज इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं के सस्ता होने से घर का जो बजट है उसमे काफी राहत मिलेगी एवं मध्यम वर्ग की महिलाओं को भी हीरे के आभूषण पहने का अवसर मिलेगा।
मोबाइल फोन के सस्ता होने के प्रावधान पर छोटे व्यापारी महावीर प्रमाणिक ने बताया कि पिछले दो वर्षो से जो ऑनलाइन क्लास हो रहा है बहुत सारे बच्चे मोबाइल नही रहने के कारण क्लास नहीं कर पा रहे थे। अब सभी के पहुंच तक मोबाइल होगी।
दवा विक्रेता सुदर्शन बाजपाई ने बताया कि देश में 25000 किलोमीटर के नेशनल हाइवे के निर्माण से देश का आर्थिक विकास होगा। तथा स्पेशल इकोनॉमिक कॉरिडोर का रास्ता खुलेगा.