
उपायुक्त ने ईवीएम वेयरहाउस का किया मासिक निरीक्षण; निर्माणाधीन ईवीएम वेयरहाउस का भी किया निरीक्षण…..
सरायकेला। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला उपायुक्त अरवा राजकमल के द्वारा सामुदायिक भवन सरायकेला स्थित ईवीएम वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया गया। निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ ईवीएम वेयरहाउस की विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने वेयर हाउस में लगाए गए CCTV कैमरे, भवन की स्थिति, तैनात सुरक्षा बल, अग्निशमन, सिलेंडर इत्यादि का जाँच करते हुए सुरक्षा के मद्देनजर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसी क्रम में उपायुक्त अरवा राजकमल द्वारा सामुदायिक भवन परिसर में निर्माणाधीन ईवीएम वेयरहाउस का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने कार्यरत एजेंसी के पदाधिकारी से वार्ता कर कार्यप्रगति कई जानकारी ली। उपायुक्त ने निर्माण कार्य मे प्रगति लाने और कार्यरत कर्मियों के सुरक्षा मानको का अनुपालन सुनिश्चित करने एवं गुणवाता मे किसी कोई भी कोताही ना बरतने समेत कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस क्रम मे उपायुक्त ने भवन निर्माण मे कार्यरत कर्मियों से भी वार्ता कर उन्हें सावधानी एवं सुरक्षा किट लगा कार्य करने कई बात कही। मौके पर उपायुक्त के साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, SMPO नंदन उपाध्याय, अग्निशमन के वरीय पदाधिकारी एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मी अन्य उपस्थित रहे।
Related posts:
