Spread the love

भुरुकुली में कांद ना धोनो कांद ना … नामक ओड़िया नाटक का

हुआ मंचन, कलाकारो ने जमकर लूटी वाहवाही…..

सरायकेला Sanjay : सरायकेला प्रखंड के भुरकुली गांव में चल रहे माता लक्ष्मी पूजा कार्यक्रम के दूसरे दिन ओड़िशा के बालेश्वर की नाट्य मंडली द्वारा सामाजिक ओड़िया नाटक कांद ना धोनो कांद ना … नामक ओड़िया नाटक का रंगारंग भावपूर्ण मंचन किया गया। सामाजिक व्यवस्था पर आधारित नाटक मंचन के दौरान कलाकारों ने दर्शकों को खूब हंसाया व रुलाया भी। अपने बेहतर अभिनय से सभी कलाकारों ने दर्शकों की खूब वाह वाही लूटी। नाटक मंचन के दौरान कलाकारो ने वर्त्तमान सामाजिक पहलु पर आधारित जीवन व्यवस्था को जीवंत रुप देने का काम किया। नाटक से पूर्व कलाकारो ने मेलोडी कार्यक्रम के तहत आधुनिक नृत्य संगीत पेश कर सबका मन मोह लिया।

इससे पूर्व ओड़िया नाटक मंचन कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा व सुंडी समाज के सचिव नवकुमार मंडल ने द्वीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि कला, संस्कृति व परंपरा हमारी पहचान है। इसे संरक्षित कर समृद्व बनाने के लिए सामुहिक सहभागिता की जरुरत है। श्री बोदरा ने कहा कि ओड़िया नाट्य कला समेत अन्य सभी कलाओं को संरक्षित कर कलाकारो को रोजगार से जोड़ा जाएगा।

ओड़िया नाट्य कला को आगे ले जाने के लिए कलाकारों को बधाई देते हुए उन्होने कहा कि इसके संरक्षण के लिए स्थानीय कलाकारो को हरसंभव सहयोग किया जाएगा। नाट्य मंचन देर रात से सुबह तक चला जिसमें कला प्रेमी जमे रहे। जानकारी हो कि भुरुकुली गांव में प्रतिवर्ष भव्य रुप से विभिन्न प्रकार के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ माता लक्ष्मी पूजा का आयोजन होता है। मौके पर सुंडी समाज के प्रभाकर मंडल, लक्ष्मी पूजा समिति के रमेश मंडल, सुरेन्द्र मंडल, महेश्वर मंडल, जीतवाहन मंडल, पंचानन मंडल एवं बबलु मंडल समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और कला प्रेमी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed